राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों में लक्ष्य को प्राप्त किया Jhunjhunu News

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों में लक्ष्य को प्राप्त किया

झुंझुनूं, 30 नवंबर। राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों में झुंझुनू जिले को 1 लाख 10 हजार रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य मिला था, जिसे झुंझुनूं जिले ने मंगलवार को प्राप्त कर लिया है। जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने बताया कि जिले से कुल 1,10, 262 ग्रामीणों ने इन खेलों में रजिस्ट्रेशन करवाया है। गौरतलब है कि ग्रामीण स्तर पर खेलों को बढ़ावा बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण ओलंपिक खेल ग्राम पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर और फिर जिला स्तर पर आयोजित होंगे।