भरतपुर के नदबई के एक सरकारी विद्यालय में अध्यापक पर छात्रा के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आने के बाद शिक्षक को एपीओ कर दिया गया (teacher apo for misbehave with student) है. इस मामले को लेकर गठित कमेटी मामले की जांच कर रही है.
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि छात्रा के पिता ने लिखित में शिकायत देकर अवगत कराया कि उसकी पुत्री परीक्षा देकर वापस घर आ रही थी. इसी दौरान अध्यापक खेमकरण ने उसकी पुत्री के साथ दुर्व्यवहार किया. उसकी पुत्री ने घर जाकर अवगत कराया. जिस पर प्रधानाचार्य ने अध्यापक खेमकरण को तुरंत कारण बताओ नोटिस जारी किया. इसके बाद विद्यालय वातावरण एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अध्यापक को एपीओ कर नदबई सीबीइओ कार्यालय भेज दिया गया है.
प्रधानाचार्य ने बताया की छात्रा अपने जन्मदिन पर टॉफी लेकर आई और विद्यालय में बच्चों के लिए टॉफी बांटने के लिए गई थी. उसी समय अध्यापक ने छात्रा के साथ दुर्व्यवहार किया गया. मामले को लेकर जांच कमेटी बना दी गई है. कमेटी मामले की जांच कर रही है. जांच में और भी कोई मामला सामने आता है, तो अध्यापक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.