
चलती गाड़ी में लगी अचानक आग

बिसाऊ रोड़ पर चलती गाड़ी में अचानक लगी आग गाड़ी जलकर हुई खाक, सूचना पर पहुंची दमकल ने बुझाई आग, गाड़ी सवारों ने गाड़ी से निकलकर बचाई जान जिसमें चालक महेंद्र सिंह को मामूली चोट भी आई और आग से हाथ पैर भी झुलसे है। बिसाऊ थाना इलाके के खिदरसर की घटना
थाना अधिकारी कमलेश कुमार के अनुसार घटना शनिवार दोपहर करीब 3:00 बजे की है