नकली नोट की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़ In Hindi झुंझुनूं में जाली नोट बाजार में चलाने से पहले आरोपी को पकड़ा

सदर थाना पुलिस द्वारा जाली नोट जब्त कर मुल्जिम को किया गिरफ्तार

अवैध गतिविधियों व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं श्री मृदुल कच्छावा, IPS के निर्देशानुसार व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला झुन्झुनूं, डॉ. तेजपाल सिंह, RPS एवं श्रीमान वृत्ताधिकारी वृत्त झुंझुनूं शहर श्री शंकरलाल छाबा RPS के सुपरविजन में मन थानाधिकारी महेन्द्र कुमार मीणा उ.नि. थाना सदर झुन्झुनू के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा बाकरा झुन्झुनू से 500-500 के जाली नोट जब्त कर मुल्जिम केशरदेव पुत्र श्री रामेश्वरलाल जाति मेघवाल, उम्र 38 साल, निवासी बाकरा थाना सदर जिला झुन्झुनू को बाकरा से गिरफ्तार किया गया तथा प्रकरण संख्या 126 / 23 धारा 420,489बी, 489सी आईपीसी में पंजीबद्ध कर अनुसंधान श्री मुकेश कुमार उ.नि. थानाधिकारी थाना धनूरी झुन्झुनू द्वारा किया जा रहा है मुल्जिम से पूछताछ जारी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

टीम द्वारा किया गया कार्य-

दिनांक 17.04.2023 को मन थानाधिकारी पुलिस थाना सदर झुन्झुनूं को सूचना मिली कि बाकरा से उदावास जाने वाले कच्चे रास्ते पर केशर देव पुत्र रामेश्वरलाल जाति मेघवाल निवासी बाकरा नामक व्यक्ति नकली नोट लेकर बाकरा बाजार / झुन्झुनू जा रहा है जो उन नकली नोटो को बाजार में धोखे से चलायेगा। कल बाकरा मेले में भी उक्त केशर देव ने काफी संख्या में नकली 500-500 के नोट चलाकर काफी लाभ कमाया है। उक्त इतला पर बाकरा से उदावास जाने वाले कच्चे रास्ते पर पहुंचा तो आम रास्ते पर मुखबीर के बतायेनुसार हुलिये का एक व्यक्ति उदायास से बाकरा की ओर आता दिखाई दिया, जिसको रोककर नाम पता पूछा तो शक्स ने अपना नाम केशर देव पुत्र रामेश्वरलाल जाति मेघवाल उम्र 36 साल निवासी बाकरा पुलिस थाना सदर झुन्झुनूं का होना बताया, जिसको प्राप्त सूचना से अवगत करवाया गया तो केशरदेव घबराकर अपने लोवर की जेबों में हाथ देने लगा। उक्त केशरदेव की तलाशी ली गई तो केशरदेव के पास 500-500 के जाली नोट मिले। इन नोटो को बाकरा बाजार व झुन्झुनू बाजार में सामान खरीदकर चलाने हेतु बाकरा / झुन्झुनू जाना बताया तथा किसी व्यक्ति द्वारा बाकरा मेले में व बाजार चलाने हेतु दिया जाना बताया। केशरदेव के पास मिले उक्त नोटो को चैक किया गया तो 500-500 के कुल 10 नोट मिले, जो जाली नोट है। भारतीय मुद्रा के करेन्सी नोटों में एक नोट एक ही सीरीज का होता है मगर केशरदेव के पास मिले नोटों में एक ही सीरीज के कई नोट है, इस प्रकार उक्त सभी नोट पूर्णतया जाली है। केशरदेव पुत्र रामेश्वरलाल जाति मेघवाल उम्र 36 साल निवासी बाकरा पुलिस थाना सदर झुन्झुनूं के द्वारा अपने लाभ के लिये तथा धोखे से अन्य को नुकसान पहुंचाने के लिये यह जानते हुये की 500 के नोट पूर्णतया जाली है तथा जाली होना जानते हुये भी अपने कब्जे मे रखना तथा नोटो का असली के रूप में प्रयोग करना धारा 420,489बी 489सी भा.द.स. का अपराध की तारीफ में आना पाया जाने से नकली नोटो को वास्ते जांच व बतौर वजह सबूत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर अभियुक्त केशर देव को गिरफ्तार किया तथा प्रकरण संख्या 126 / 23 धारा 420.489बी, 489सी आईपीसी में पंजीबद्ध कर अनुसंधान श्री मुकेश कुमार उ.नि. थानाधिकारी थाना धनूरी, झुन्झुनू द्वारा किया जा रहा है। मुल्जिम से पूछताछ जारी है।