नवलगढ़ के गांधी पार्क में मिला युवक का शव
नवलगढ़ नगरपालिका के सामने पार्क में मिला शव, शव मिलने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ मौजूद, मृतक युवक की जेब में मिला पहचान पत्र, हनुमानगढ़ जिले का रहने वाला है मृतक युवक, फिलहाल पुलिस कर रही है मामले की तफ्तीश
गांधी पार्क में शव मिलने की सूचना के साथ पुलिस पहुंची मौके पर…
पुलिस ने शव को नवलगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है
प्रथम दृष्टया में नशे की अधिकता के कारण युवक की मौत बताई जा रही है।
नवलगढ़ थानाधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि मृतक की जेब से एक आधार कार्ड और इंजेक्शन की सिरिंज मिली है। जेब में मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान हितेष पुत्र सुरेश जांगिड़ (20) निवासी निवाई (नवलगढ़) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार हितेष तीन दिन पहले ही अपने घर से निकला था