The Burning Car फॉर्च्यूनर गाड़ी में भीषण आग जलकर हुई राख

फॉर्च्यूनर गाड़ी में भीषण आग जलकर हुई राख

सीकर जिले के पलसाना कस्बे में देर शाम को फॉर्च्यूनर गाड़ी जलकर हुई राख गोवंश से टकराने के बाद शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा कारण, NH-52 स्वदेश वाटिका के पास हुआ सड़क हादसा, ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से बचाई अपनी जान, खाटूश्यामजी, रींगस से पहुंची दमकलों आग पर पाया काबू NH-52 पर लगा जाम, पुलिस ने कराया यातायात बहाल