नवलगढ़ में युवक से लूट का प्रयास
बाइक सवार दो बदमाशों ने बाइक सवार के सिर पर डंडे से वार, बाइक सवार युवक गिरा नीचे, स्थानीय लोगों की मौजूदगी से नहीं हो पाई लूट की वारदात, युवक के पास थे तकरीबन डेढ़ लाख रुपए, घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद सीकर किया रेफर, घायल युवक जग्गू का की ढाणी का विकास कुमार, नवलगढ़ के मोर हॉस्पिटल के पास का घटनाक्रम
मोर अस्पताल के पास बदमाशों ने चलती बाइक पर दूसरी बाइक सवार युवक पर हमला कर दिया। हमले में घायल होकर बाइक सवार सड़क पर गिर पड़ा। युवक के पास डेढ़ लाख रुपए थे, जिन्हें वह बैंक में जमा करने जा रहा था।
बताया जा रहा है कि बाइक सवार के मकसद से हमला बदमाशों ने लूट के मकसद किया था। लेकिन जब युवक की बाइक स्लिप हुई तो आस-पास मौजूद लोग भागकर घटनास्थल पर आ गए। इसलिए आरोपी लूट की वारदात नहीं कर सके और बाइक भगा ले गए।