सिंघाना: मुरादपुर में सेवानिवृत्ति फौजी पर चलाई गोली
बदमाशों ने रिटायर्ड फौजी पर किए दो फायर, गंभीर अवस्था में लाया गया सिंघाना के निजी अस्पताल, बदमाशों ने अमीलाल के खेत में जाकर दिया वारदात को अंजाम,
हमलावर द्वारा दो गोली मारने की आ रही सूचना, सेवानिवृत्ति फौजी अमीलाल को मारी गोली, आरोपी ने खेत में जाकर मारी गोली
सूचना पर सिंघाना थाना पुलिस पहुंची मौके परघटना में गंभीर घायल पूर्व सैनिक को झुंझुनू रेफर किया गया है. वहीं घटना के बाद दोनों आरोपी हरियाणा की तरफ फरार हो गए. पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कराई है.
रंजिश में वारदात को अंजाम : गोली चलने की सूचना पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. इस बीच दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए. ग्रामीणों ने घायल पूर्व सैनिक अमीलाल को सिंघाना के राजकीय अस्पताल में पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे झुंझुनू रेफर कर दिया गया. एएसआई विद्याधर ने बताया कि कुछ समय पूर्व अमीलाल और दूसरे पक्ष के बीच कहासुनी हो गई थी. उसी रंजिश में वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है.