
पुलिस ने चोरी के मामले में की बड़ी कार्रवाई पुलिस ने बोलेरो चोरी के मामले तीन को गिरफ्तार किया, चोरी के दौरान काम ली गई बोलेरो गाडी भी जब्त की, थानाधिकारी बाबूलाल मीणा ने दी जानकारी
पिकअप गाडी चाेरी के तीन आराेपी गिरफ्तार एवं वारदात में प्रयुक्त बाेलराे गाडी जप्त
घटना का विवरणः-
दिनांक 07.06.22 को परिवादी श्री जाबीर अली निवासी भिचरी बलारां जिला
सीकर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 07.06.2022 रात्री 2 बजे बाद मेरी पिकअप गाडी जो मेरे घर के आकर खड़ी थी जिसके नम्बर RJ 23 GC 3478 है, उक्त वाहन को अज्ञात व्यक्तियो द्वारा चोरी करके ले गये, वाहन के इजंन नं.AF41B1239 व चैचिस नं.41B15465 है।
दर्ज रिपोर्ट के आधार पर टीम का गठन
किया जाकर अज्ञात मुल्जिमानो की तलाष शुरू की गई। ग्राम भिचरी व ग्रामीण क्षेत्र के मुख्य मार्गो पर
लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज व टोल नाका की रिकॉर्डिंग खंगाले गये। ईलाका व गैर ईलाका थाना के आदतन सम्पति सम्बधी अपराधियाे से पूछताछ की गई। वक्त घटना की टाॅवर लोकेशन व सीडीआर का विशलेषण किया जाकर तकनीकी अनुसन्धान व मुखबीरी तत्रं के माध्यम से ज्ञात हुआ कि उक्त घटना का अंजाम सुनील कुमार माली व उसके साथियो द्वारा दिया गया।
मुल्जिमानो के सम्भावित ठिकानो पर दबिश दी गई परन्तु मुल्जिमान काफी शातिर होने व चोरी की घटना के बाद हरियाणा के सीमावर्ति गावों मे अपना ठिकाना शुरू कर दिया। प्रकरण के अनुसन्धान अधिकारी श्री पूरणमल स.उ.नि व पुलिस टीम की कडी मेहनत एवं कार्यकुशलता का परिचय देते हुए घटना के वाछिंत अपराधी सुनील कुमार पुत्र गोकुल राम माली निवासी सुल्ताना थाना चिड़ावा को उसके गांव सुल्ताना से व सुरेन्द्र उर्फ टिलू पुत्र मगंलचन्द माली निवासी बड़ा गावं थाना गुढ़ा को बड़ा गांव से व राकेश पुत्र बुद्वाराम जाति मेघवाल निवासी किशोरपुरा थाना चिड़ावा को खेतड़ी जिला झुंझुनूं से डिटेन किया जाकर घटना मे प्रयुक्त वाहन बोलेरो गाडी नं. RJ 18 UA 6342 बतोर वजह सबुत जप्त किया गया।
उक्त मुल्जिम सुनील के खिलाफ विभिन्न थानो मे चाेरी के कुल 21 आपराधिक प्रकरण पजींबद्व है। मुल्जिमानो ने फतेहपुर, रतननगर जिला चुरू, ग्राम भिचरी व नवलगढ जिला झुन्झुनू क्षेत्र से कुल चार पिक- अप गाडियों की चोरी करना स्वीकार किया है तथा मुल्जिमानो से पिक- गाडी चोरी व अन्य चोरी कि घटित अपराधाे के बारे मे गहनता से अनुसन्धान जारी है।