जिला कलेक्टर ने झुंझुनूं तहसील कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
आमजन की समस्याओं का करें त्वरित निस्तारण – जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल
झुंझुनू : जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने मंगलवार को झुंझुनू तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान जिला कलेक्टर ने तहसील की सभी शाखाओं का गहनता से निरीक्षण किया। कलक्टर ने तहसीलदार सुरेंद्र सिंह चौधरी एवं संबंधित कार्मिकों से लंबित प्रकरणों की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि आमजन के कार्य संवेदनशीलता से किए जाएं वहीं लंबित राजस्व प्रकरणों का जल्द से जल्द निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की जाए । इस दौरान उन्होंने तहसील परिसर में साफ सफाई करने के निर्देश दिए ।इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ नरेंद्र थोरी भी मौजूद रहे ।
बीट पुलिस का बेक बोन और फाउंडेशन, इसे मजबूत करेंगे : एसपी राजर्षि राज वर्मा
झुंझुनूं, युवा आईपीएस राजर्षि राज वर्मा ने सोमवार देर शाम को झुंझुनूं एसपी के पद पर ज्वाइन किया। उन्होंने मंगलवार प्रातः 11:00 बजे प्रेस वार्ता में पर कहा कि झुंझुनूं को लेकर उन्होंने पॉजीटिव चीजें सुनी है। एजुकेशन हब के रूप में झुंझुनूं की पहचान है। वहीं पूरे देश में अलग—अलग फिल्ड में यहां के लोग नाम रोशन कर रहे है। बात चाहे आर्मी की हो या फिर सिविल सर्विसेज की।
झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक आईपीएस राजर्षि राज वर्मा ने कहा कि बात पुलिसिंग की है तो थानेवाइज जाकर ना केवल पुलिस अधिकारियों से बात करेंगे। बल्कि आमजन से बात करेंगे। बेहतर पुलिसिंग की योजना बनाकर उसका क्रियान्वयन किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बीट प्रणाली को प्रभावी बनाने के लिए सभी प्रयास करेंगे। क्योंकि बीट पुलिस की बेक बोन है, फाउंडेशन है। यदि बीट प्रणाली प्रभावी रूप से काम करें और मजबूत सिस्टम हो तो अपराध नियंत्रण में सहयोग मिलता है। तो वहीं अपराध होने के बाद भी उसके खुलासे में सहयोग मिलता है। उन्होंने कहा कि पुलिस का आसूचना तंत्र बीट से आता है। जिससे कानून व्यवस्था को मजबूत बनाया जा सकता है। मजबूत कानून व्यवस्था से अपराध नियंत्रण होता है। उन्होंने बताया कि टोंक में भी इस पर फोकस था और बीट को मजबूत करने पर काफी हद तक कामयाब भी रहे।
इस मौके पर राजर्षि राज वर्मा ने कहा कि झुंझुनूं हरियाणा बॉर्डर से साथ लगता जिला है। इंटर बॉर्डर जिलों की अपनी समस्याएं होती है। जिसमें तस्करी प्रमुख है। इसलिए वे खुद हरियाणा बॉर्डर के दौरा करेंगे। बॉर्डर को किस तरह मजबूत किया जा सकता है। इसकी ना केवल योजना बनाएंगे। बल्कि प्रभावी क्रियान्वयन भी करेंगे। वहीं लोकसभा चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि हाल ही में पुलिस ने विधानसभा चुनाव करवाए है। ऐसे में चुनाव के प्रोटोकॉल और एसपीओ से काफी हद तक अवगत है। फिर भी वे आश्वस्त करना चाहते है कि झुंझुनूं में लोकसभा चुनाव शांति से, फ्री और फेयर होंगे।
उन्होंने बताया कि झुंझुनूं कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के साथ उन्होंने टोंक में भी काम किया था। टोंक में पुलिस और प्रशासन की टीम ने मिलकर काफी अच्छा काम किया। जो लोगों द्वारा भी सराहा गया। टोंक के अनुभवों का यहां फायदा मिलेगा। यहां पर भी पुलिस और प्रशासन मिलकर ना केवल अच्छा काम करेंगे। बल्कि लोगों को भी इसका फायदा मिले। यह सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस की प्राथमिकता आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय होता है। यह सिर्फ शब्दों में नहीं, बल्कि ऐसा माहौल और आमजन के मन में भी विश्वास पैदा करेंगे। साथ ही जनसुनवाई के कार्यक्रम भी किए जाएंगे। ताकि लोगों की समस्याओं को जानकर उनका समाधान किया जा सके।
सबको पर्याप्त व शुद्ध पानी मिलना सुनिश्चित हो : माथुर
झुंझुनूं : जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वृत कार्यालय में मंगलवार को विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसमें आगामी गर्मी ऋतु की योजनाओं समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता शरद कुमार माथुर ने आगामी गर्मी ऋतु में हर उपभोक्ता को शुद्ध और पर्याप्त पानी की सुनिश्चितता करने संबंधी निर्देश दिए। इसके लिए अभी से योजना बनाकर कार्य करने को कहा गया। एसई ने अधीनस्थ अधिकारियों से कहा कि राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाली विभागीय शिकायतों का समय निस्तारण सुनिश्चित करें। बैठक में समर कंटीजेंसी 2024 प्लान के प्रस्ताव तैयार करने के साथ ही जलाशय की साफ-सफाई समय पर कराने को कहा गया। बैठक में सरकार की सौ दिवसीय कार्य योजना की प्रगति, अमृत 2.0 की प्रगति, नलकूप एवं हैडपंप संबंधी कार्य, बकाया पावर कनेक्शन चालू कराने, विभाग स्तर पर सर्वे शुरू कर अवैध जल संबंधों को चिह्नित करने, जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा के साथ ही तकनीकी एवं वित्तीय स्वीकृति, एफएचटीसी कार्य, ग्राम पंचायतों से हर घर जल प्रमाण पत्र जारी कराने के लिए योजना बनाकर काम करने को कहा गया। बैठक में नगर खंड के अधिशाषी अभियंता रोहिताश झाझड़िया, जिला खण्ड के मदन लाल मीणा, नवलगढ़ के दिनेश कुमार सैनी, एसई के तकनीकी सहायक एवं अधिशाषी अभियंता विक्रम सिंह, सहायक अभियंता राकेश ओला, सुमित चौधरी, नूतन प्रकाश सैनी, डालचंद सैनी, सुनील कुमार, पुनीत सैनी, अशोक पलसानिया, रजत शर्मा सहित जिलेभर के सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता मौजूद रहे।
शहीद प्रतिमा का मूर्ति अनावरण
झुंझुनूं : शहीद लॉन्स दफेदार विक्रम सिंह नरूका की मूर्ति का अनावरण दिनांक 27 फरवरी 2024 को पैतृक गांव भोङकी में हुआ मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुड्डा थे कार्यक्रम की अध्यक्षता लेफ्टिनेंट जनरल सतपाल सिंह कटेवा ने की विशिष्ट अतिथि के तौर पर ब्रिगेडियर भगवान सिंह कर्नल सुमेर सिंह कर्नल राम अवतार सिंह जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल अनिल कुमार पुनिया पूर्व सैनिक संघ अध्यक्ष कैप्टन ताराचंद नूनिया ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन छगन सिंह सूबेदार मेजर आजाद सिंह विद्याधर सिंह गिल डॉक्टर संदीप चौधरी रहे कार्यक्रम में अतिथियों ने शहीद माता एवं वीरांगना का साल उठाकर सम्मान किया तथा क्षेत्र की आई हुई वीरांगनाओं को भी शाल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया पूर्व सैनिक संघ झुंझुनू की तरफ से भी शहीद वीरांगना का साल उठाकर सम्मान किया गया इस दौरान पूर्व सैनिक संघ उपाध्यक्ष कैलाश सुरा महासचिव कैप्टन अमरचंद खेदङ कोषाध्यक्ष कैप्टन रामनिवास नेतङ उपाध्यक्ष सूबेदार रामनिवास मीणा चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष सूबेदार रामनिवास थाकन पूर्व सैनिक सेवा परिषद ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन सीताराम धिवा देवकरण सिंह गढ़वाल मूर्तिकार वीरपाल सिंह सहित हजारों की संख्या में ग्राम वासी व पूर्व सैनिक उपस्थित रहे कार्यक्रम के दौरान सुरेश कुमार आर्य ने देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी वह मंच संचालन विजय हिंद जालिम पुरा ने किया वह सरपंच नेमीचंद ने सभी का आभार व्यक्त किया
नगरपरिषद् में समस्त अधिकारी व कर्मचारियों की बैठक का आयोजन
झुंझुनूं : नगर परिषद आयुक्त अनिता खीचड़ के सानिध्य में कार्यालय नगरपरिषद् में समस्त अधिकारी व कर्मचारियों की एक सामान्य बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यालय में लम्बित पड़ी पट्टा पत्रावलियों व स्वीकृतियों पर तत्काल कार्यवाही कर जारी करने के निर्देश प्रदान किये गये। राजस्थान सम्पर्क पर प्राप्त परिवादों का निस्तारण निर्धारित समयावधि में किया जायेगा। सफाई, घर घर कचरा परिवहन, अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण, बेसहारा पशुओं को नन्दी शाला एवं गौशाला में डलवाने, सार्वजनिक रोशनी व्यवस्था से सबंधित शिकायतों को 7 दिवस में निस्तारण करवाये जाने हेतु संबधित अधिकारी / कार्मिकों को निर्देश प्रदान किये गये
3 ई मित्र कियोस्कों पर हुई कार्रवाई
झुंझुनूं, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के झुंझुनू ब्लॉक द्वारा माह फरवरी 2024 में उपखण्ड क्षेत्रा झुन्झुनूं में संचालित ई-मित्रो की मासिक जांच, अधिक वसूली की जांच के लिए किशोर सिंह, सुमन कुमारी, मोनिका, महेश कुमार की अलग-अलग 3 टीमे बनाकर कियोस्कों के औचक निरीक्षण किये गये। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की उपनिदेशक दीपा राणासरिया ने बताया कि विभाग द्वारा माह फरवरी में कुल 38 कियोस्कों का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें 03 कियोस्क पर अनियमितताये पाई गई।
उक्त कियोस्कों में से 02 कियोस्कों के पता परिवर्तन की कार्यवाही तथा 01 कियोस्क को दस्तावेज संधारण नहीं करने के कारण नोटिस जारी किया गया तथा विभागीय दिशा निर्देशों की पालना नहीं करने पर शास्ति आरोपित की जायेगी।
अंत्योदय से सूर्योदय की भावना से कार्य कर रही है प्रदेश की सरकार – मंत्री अविनाश गहलोत
केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत का झुंझुनू दौरा
121 फीट लम्बी झाडू का किया उद्घाटन
झुंझुनू, प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर झुंझुनू आएं। उन्होंने यहां स्वच्छता अभियान की जिला ब्रांड एम्बेसडर अंकिता क्यामसरिया एवं उनकी बहिन निकिता क्यामसरिया द्वारा तैयार की गई 121 फीट लम्बी झाडू का उद्घाटन किया।
जिला मुख्यालय की शहीद कर्नल जेपी जानू राउमावि में आयोजित हुए समारोह को सम्बोधित करते हुए केबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 के बाद देश में स्वच्छ भारत मिशन का अभियान शुरू किया, जिसके बाद देश में स्वच्छता की एक लहर सी चली है और आज देश का हर आम और खास इस अभियान से जुड चुका है। उन्होंने कहा कि जिले की इन दो बेटियों का यह सराहनीय कदम है इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का जो सपना प्रधानमंत्री मोदी ने देखा है उसे हम सब मिलकर पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुंख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में अंत्योदय से सूर्योदय की भावना से कार्य कर रही है।
समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद नरेन्द्र कुमार ने कहा कि जिले की दोनों बेटियों का यह सराहनीय कदम है और आने वाले पांच वर्ष में ये दोनों बेटियों नए किर्तिमान रचेंगी। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी की जो स्वच्छता के प्रति लगन है उसका ही परिणाम है कि देश में पिछले दस वर्षो में लोगों की स्वच्छता के प्रति सोच बदली है। कार्यक्रम में बनवारी लाल सैनी, पवन मावंडिया, विश्म्भर पूनियां, कमलकांत शर्मा, प्यारेलाल ढूकिया, विरेन्द्र क्यामसरिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक डॉ. पवन पूनियां सहित बडी संख्या में शहर के गणमान्यजन एवं स्कूली बच्चे मौजूद रहे। इस दौरान अतिथियों ने झाडू पर हस्ताक्षर कर स्वच्छता अभियान का आगाज किया।