Rajasthan News : रूफटॉप सोलर को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई पीएम सूर्योदय (सूर्य घर) योजना के बाद अब सरकार ने पुरानी सब्सिडी योजना बंद कर दी है। इसमें 3 किलोवाट तक 40 प्रतिशत और बाकी दस किलोवाट तक 20 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान था।
दस किलोवाट तक रूफटॉप सोलर पैनल लगाने वाले उपभोक्ता को 1.17 लाख से 1.21 लाख रुपए तक सब्सिडी मिल जाती थी लेकिन अब अधिकतम 78 हजार रुपए सब्सिडी मिलेगी। न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय रूफटॉप से जुड़ी सभी सब्सिडी को सूर्यघर योजना के दायरे में ले आया है। इसका सबसे ज्यादा फायदा कम बिजली खपत वाले उपभोक्ताओं को होगा।
रूफटॉप में हम चौथे नम्बर पर…
1. गुजरात- 2898 मेगावाट
2. महाराष्ट्र- 1716 मेगावाट
3. कर्नाटक- 1562 मेगावाट
4. राजस्थान- 1048 मेगावाट
300 यूनिट तक मुफ्त बिजली किसे मिलेगी
इस योजना के तहत 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जानी है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह सिर्फ तीन किलोवाट तक के उपभोक्ताओं को ही मिलेगी या अन्य भी इसके पात्र होंगे. सरकार मुफ्त बिजली को रूफटॉप सोलर अभियान से भी जोड़ सकती है. है। इसके लिए रूफटॉप सोलर पैनल लगाने वालों को राज्य स्तर पर अतिरिक्त सब्सिडी देना संभव होगा.