नशा मुक्ति के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित
जनचेतना जागृत करने की रणनीति पर हुआ मंथन

झुंझुनूं, 8 फरवरी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और जिला पर्यावरण समिति के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को नशा मुक्ति के लिए समिति कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में नशा मुक्ति के लिए सामाजिक जनजागृति लाने की रणनीति पर मंथन हुआ। शिविर के प्रथम सत्र में बतौर मुख्य अतिथि शामिल जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने कहा कि इसके लिए बाल्यावस्था से ही जागरूकता पैदा करनी होगी। उन्होंने आध्यात्मिक जुड़ाव पर भी बल दिया। वहीं समिति के राजेश अग्रवाल ने प्रशिक्षार्थियों से जागरूकता अभियान के दौरान आने वाली व्यवहारिक कठिनाइयों और उनके निराकरण पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान प्रशिक्षणार्थी तेजपाल, वंदना सैनी, अभिषेक मुरारका, आदित्य, सुनिता स्वामी, ज्योत्स्ना कंवर, मीनाक्षी सैनी और संजय कुमार ने अपने अनुभव साझा किए। वहीं शिविर के दूसरे सत्र में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी विकास नापा और क्षेत्रीय प्रचार सहायक नेमीचंद मीणा ने जानकारी प्रदान की।