नागौर में सोमवार दोपहर बीकानेर रोड पर ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की चपेट में आने के बाद ट्रैक्टर रोड पर पलटी खा गया। ट्रैक्टर सवार 3 लोग घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक ने ही आस-पड़ोस के लोगों की मदद से तीनों घायलों को JLN हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टर्स ने तीनों घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई है।
रौंगटे खड़े करने वाले इस हादसे का ट्रक के पीछे चल रहे वाहन चालक ने वीडियो बना लिया।
वीडियो में दिख रहा है कि ट्रैक्टर अपनी साइड में ही नागौर की तरफ जा रहा था, तभी पीछे से लहराता हुआ ट्रक आया और टक्कर मार दी। गनीमत रही कि ट्रैक्टर सवार तीनों युवकों की जान बच गई।