लक्ष्मणगढ़:बलारां पुलिस की सक्रियता,पशु चोरी के दो आरोपियों को 5 घंटे में किया गिरफ्तार
वारदात के लिए काम मे ली मोटरसाइकिल भी जप्त
लक्ष्मणगढ़ 29 मई बलारां पुलिस की सक्रियता से चोरी के दो आरोपी 5घंटे मे पकड़े गए तथा चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए काम मे ली गई मोटरसाइकिल भी जप्त कर ली ।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भींचरी निवासी तोसिफ ने रविवार 29 मई को जाने बकरा (पशु) चोरी की रिपोर्ट दी । पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सिंह द्वारा विभिन्न चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश पर पुलिस उप अधीक्षक श्रवण कुमार झोरड़ के सुपरविजन में एवं बलारां थानाधिकारी बाबूलाल मीणा के नेतृत्व में टीम का गठन कर गहन जांच पड़ताल कर 5 घंटे में बकरा चोरी के मुलजिम आलमास निवासी अशोक कुमार व बुद्धराम को गिरफ्तार कर मुलजिमों की निशानदेही पर बकरा बरामद कर वारदात को अंजाम देने के लिए काम मे ली गई मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया गया है। पुलिस मुलाजिमों से थाना इलाके में अन्य चोरी की घटित घटनाओं की गहनता से पूछताछ कर रही है । टीम में सहायक उप निरीक्षक पुरणमल कांस्टेबल सुमेर सिंह व दिलीप कुमार शामिल थे।