श्याम भक्त ने 12500 फीट ऊंची केदारकांठा के शीर्ष पर बाबा श्याम की ध्वज फहराई

सीकर – कटराथल के युवा श्याम भक्त ने 12500 फीट की ऊंचाई पर लहराया बाबा श्याम का ध्वज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

सीकर इलाके के एक युवा श्याम भक्त ने अनोखे अंदाज में श्याम की भक्ति दिखाई। युवक ने उत्तराखंड की पहाड़ियों में 12500 फीट की हाइट पर बाबा श्याम का झंडा लहराया।

कटराथल निवासी नितेश भार्गव अपने दोस्तो के साथ उत्तराखंड में स्थित केदारकांठा गए। 3 दिन की चढ़ाई के बाद ऊपर चोटी पर पहुंचे। तूफानी हवाओ व बर्फबारी के बीच केदारकांठा के शीर्ष पर बाबा श्याम की ध्वजा फहराई

केदारकांठा उतराखंड के गोविंद पशु विहार वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में स्थित है। यहाँ पर भगवान शिव अपना ध्यान लगाने के लिए बैठे थे। एक बेल ने उन्हें परेशान किया तो वह दूसरी जगह केदारनाथ पहुंच गए थे।