Rajasthan Train News | Train News Jhunjhunu झुंझुनूं स्टेशन से गुजरने वाली दो ट्रेनें रद्द, यात्रीगण परेशान

झुंझुनूं स्टेशन से गुजरने वाली दो ट्रेन रद्द: पीपाड रोड-राई का बाग रेलखंड के बीच हो रहा दोहरीकरण का काम

जोधपुर मंडल पर मेड़ता रोड-जोधपुर रेलखंड के बीच स्थित पीपाड रोड – राई का बाग स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है। इस काम के कारण झुंझुनूं रेलवे स्टेशन क्षेत्र में भी रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि नॉन इंटरलॉकिंग के काम के कारण झुंझुनूं स्टेशन से गुजरने वाली सीकर से रेवाड़ी के बीच संचालित दो गाड़ियां प्रभावित रहेंगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

ये गाड़ियां रद्द (प्रारम्भिक स्टेशन से)

गाडी संख्या 09704, रेवाडी-सीकर रेलसेवा दिनांक 07.02.23 से 19.02.23 तक (13 ट्रिप) रद्द रहेगी।
गाडी संख्या 09703, सीकर-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 08.02.23 से 20.02.23 तक (13 ट्रिप) रद्द रहेगी।

JU-PPR-RKB doubling Notification 05012023