झुंझुनू जॉइंट कमिश्नर स्टेट जीएसटी विभाग उमेश जालान (Umesh Jalan) नियुक्त हुए
झुंझुनू : उमेश जालान को जयपुर से झुंझुनू जॉइंट कमिश्नर स्टेट जीएसटी विभाग पद पर लगाया गया है। उमेश जालान वर्तमान में राजस्थान सरकार में कर अनुसंधान अधिकारी वित्त विभाग जयपुर से स्थानांतरण होकर झुंझुनू आ रहे हैं।
विदित है कि उमेश जालान झुंझुनू के ही वरिष्ठ समाजसेवी विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े स्वर्गीय श्री नरोत्तम लाल जालान के सुपुत्र है तथा राजकीय सेवाओं में काफी लंबे अंतराल के दौरान झुंझुनू में भी स्टेट जीएसटी विभाग में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं।