आईपीएस राजश्री राज वर्मा झुंझुनूं के नए एसपी होंगे।
आईपीएस ज्ञानचंद यादव के 2 दिन के झुंझुनू कार्यकाल के पश्चात उनका तबादला जालौर कर दिया गया है एवं राज श्री राज वर्मा को डूंगरपुर से झुंझुनू लगाया गया है वर्मा 13 अगस्त 1988 को बिहार में जन्मे टोंक एसपी भी रह चुके हैं।