Anita Khichar अनिता खीचड़ होगी नगर परिषद झुंझुनूं की आयुक्त

अनिता खीचड़ होगी नगर परिषद झुंझुनूं की आयुक्त

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक सुरेश कुमार ओला ने गुरूवार देर रात को एक तबादला सूची जारी की है । जिसमें झुंझुनूं नगर परिषद के आयुक्त के पद पर एक बार फिर से अनिता खीचड़ को लगाया गया है । इससे पहले भी अनिता खीचड़ झुंझुनूं की नगर परिषद आयुक्त रह चुकी है । अनिता खीचड़ चूरू नगर परिषद के आयुक्त के पद पर कार्यरत थी ।

हाल ही में उनका तबादला नगर निगम जयपुर हेरिटेज में किया गया था । लेकिन गुरूवार देर रात जारी सूची में उनका तबादला झुंझुनूं नगर परिषद किया गया है । इसके अलावा झुंझुनूं नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनियां को अब नगर निगम जयपुर हेरिटेज लगाया गया है । इसके अलावा पिलानी प्रियंका बुडानिया को पिलानी ईओ लगाया गया है ।

City Physiotherapy Center Jhunjhunu