अनिता खीचड़ होगी नगर परिषद झुंझुनूं की आयुक्त
स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक सुरेश कुमार ओला ने गुरूवार देर रात को एक तबादला सूची जारी की है । जिसमें झुंझुनूं नगर परिषद के आयुक्त के पद पर एक बार फिर से अनिता खीचड़ को लगाया गया है । इससे पहले भी अनिता खीचड़ झुंझुनूं की नगर परिषद आयुक्त रह चुकी है । अनिता खीचड़ चूरू नगर परिषद के आयुक्त के पद पर कार्यरत थी ।
हाल ही में उनका तबादला नगर निगम जयपुर हेरिटेज में किया गया था । लेकिन गुरूवार देर रात जारी सूची में उनका तबादला झुंझुनूं नगर परिषद किया गया है । इसके अलावा झुंझुनूं नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनियां को अब नगर निगम जयपुर हेरिटेज लगाया गया है । इसके अलावा पिलानी प्रियंका बुडानिया को पिलानी ईओ लगाया गया है ।
