डॉ. छोटेलाल गुर्जर होंगे झुंझुनूं के नए CMHO
झुंझुनूं में डिप्टी CMHO पद पर सेवारत हैं गुर्जर, इससे पहले कोविड काल में बतौर CMHO संभाल चुके हैं।
सीएमएचओ डॉ.छोटेलाल गुर्जर को फिर मिला डीडीओ पावर
झुंझुनूं में पुनः पावर के साथ सीएमएचओ के पद पर बैठाया डॉ. छोटेलाल गुर्जर को, इससे पहले भी डॉ छोटेलाल गुर्जर थे झुंझुनूं सीएमएचओ,लेकिन उच्च न्यायालय जयपुर के आदेश पर राज्य सरकार ने
डॉ. राजकुमार डांगी को सौंप दिया था सीएमएचओ का पावर, अब पुनः डॉ छोटेलाल गुर्जर को सौंपा झुंझुनूं सीएमएचओ का पावर।

संयुक्त शासन सचिव प्रीति माथुर ने जारी किए आदेश