Video News मिट्टी में दबा हुआ मिला महिला का शव, शिनाख्त नहीं

Breaking News मिट्टी में दबा हुआ मिला महिला का शव, शिनाख्त नहीं

चूरू, पुलिस थाना भानीपुरा इलाके के गांव खेजड़ा में 18 फरवरी को मिले महिला के शव के मामले में अब तक मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

सरदारशहर एसएचओ गौरव खड़िया ने बताया कि 18 फरवरी को पुलिस थाना भानीपुरा जिला चूरू के ईलाका थाना क्षेत्र मे गांव खेजडा से शिमला की तरफ जाने वाली सड़क के किनारों में आधा मिट्टी में दबा हुआ एक महिला का शव मिला। इस अज्ञात महिला की शिनाख्ती/पहचान नहीं हुई है। महिला के गर्दन पर चोट का निशान है व बाजू कटा हुआ है। महिला के शरीर पर अन्य कोई कपड़ा आदि मिला नहीं है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

महिला के सिर पर गहरे काले बाल हैं व गले मे डोरा पहने हुये है जिसमें ताले की चाबी व एक पैर में काला डोरा बन्धा हुआ है। अज्ञात महिला की शिनाख्त नहीं होने के कारण शव को शिनाख्त हेतु सीएचसी अस्पताल सरदारशहर जिला चूरू की मोर्चरी में रखवाया गया है।

मृतका महिला की उम्र करीब 20-22 साल, कद 5 फीट 2 इंच के करीब, रंग गेहुआ, गले मे डोरा पहने हुये है जिसमे ताले की चाबी व एक पैर में काला डोरा बन्धा हुआ है। इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए थाने के नंबर 9530419240 पर संपर्क किया जा सकता है।

पुलिस के लिए शव की पहचान करना बना चुनौती

चार दिन बीत जाने के बाद भी युवती के शव की नहीं हो पाई पहचान, रविवार को खेजडा गांव की सड़क के पास मिला था शव, हत्या के संबंध में फिलहाल कोई सबूत नहीं।