जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रवासियों से की मतदान की अपील: आमंत्रण पत्र से किया मतदान करने का आग्रह

जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रवासियों से की मतदान की अपील: आमंत्रण पत्र से किया मतदान करने का आग्रह

झुंझुनूं, 16 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश कुमार अग्रवाल ने जिले से बाहर रहने वाले प्रवासियों से मतदान करने की अपील की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

उन्होंने ‘दीपोत्सव से लोकोत्सव तक’ शीर्षक से आमंत्रण पत्र के माध्यम से जिले के प्रवासियों से आग्रह किया है कि वे मतदान की तारीख यानी 25 नवंबर तक जिले में ही रुकें और अपने मताधिकार का उपयोग करके ही प्रस्थान करें।

अग्रवाल ने बताया कि कि जिले के काफी संख्या में मतदाता जिले से बाहर निवास करते हैं, लेकिन दीपोत्सव पर जिले में अवश्य आते हैं, ऐसे में उन मतदाताओं से यह अपील की जा रही है कि वे मतदान तक अवश्य रुकें।

Top Physiotherapy in Jhunjhunu

इसके साथ ही उन्होंने ऐसे प्रवासी जो अभी झुंझुनूं जिले में नहीं है, उनसे भी अपील की है कि वे मतदान के दिन स्पेशल मत डालने के लिए झुंझुनूं आएं और अपने मताधिकार को उपयोग करें। गौरतलब है कि जिला निर्वाचन अधिकारी मतदान का संदेश छपा शर्ट भी पहन रहे हैं, ताकि लोग मतदान के लिए प्रेरित हों।