दो पक्षों में आपसी रंजिश: हवाई फायर कर दहशत फलाई,रामलीला मैदान में हुई हवाई फायर की घटना, सूचना के बाद पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तार के लिए की की नाकाबंदी
झुंझुनूं: पिलानी कस्बे में कैम्पर सवार बदमाशों ने बुधवार रात करीब नौ बजे श्याम मंदिर के पीछे रहने वाले पिलानी नगरपालिका चेयरमैन हीरालाल नायक के परिवार में भाई छोटेलाल के घर के बाहर हवाई फायर कर दहशत फैलाने की कोशिश की।
सीआई नारायण सिंह ने बताया कि इसी मोहल्ले के सूरज उर्फ घुंडी द्वारा फायरिंग करने की सूचना मिली है। बताया जाता है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर रंजिश चल रही है। इस रंजिश के चलते मंगलवार को भी दोनों में झगड़ा हुआ था।
मामला पुलिस तक पहुंचा था, पुलिस ने दोनों के बीच समझौता करवाया था। लेकिन इसके अगले ही दिन सूरज उर्फ घुंडी ने अपने साथियों के साथ फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी की तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन देर रात तक उसका कोई सुराग नहीं लगा । पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले हैं।
इस संबंध में छोटेलाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि वह बुधवार रात करीब नौ बजे अपने घर के बाहर खड़ा था। उसी दौरान कैंपर में सूरज उर्फ घुंडी व अन्य आए और सूरज ने लगातार तीन हवाई फायर किए। मैं जान बचाकर घर के अंदर भाग गया। तब आरोपी वहां से फरार हो गए। गौरतलब है कि सोमवार को छोटेलाल व सूरज उर्फ घुंडी के बीच झगड़ा हो गया था। इस पर पालिका चेयरमैन हीरालाल नायक व अन्य ने पुलिस की मध्यस्थता से समझौता करा दिया था।