Assembly Election राजस्थान में भाजपा का घोषणा पत्र जारी:गरीब लड़कियों को मुफ्त शिक्षा, 5 साल में ढाई लाख नौकरियां; पेपर लीक की जांच के लिए SIT बनेगी

Rajasthan BJP Manifesto: गुरुवार को भाजपा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया। 75 पन्ने के ‘संकल्प पत्र’ में तमाम वर्गों और क्षेत्रों के लिए संकल्पों पर जोर दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने गुरुवार को अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जयपुर में पार्टी का संकल्प पत्र को जारी किया। इससे पहले भाजपा ने अपना चुनावी संकल्प पत्र तैयार करने के लिए संकल्प यात्रा तक निकाली थी

जिसमें संकल्प रथ हर जिले और विधानसभा में पहुंचे थे। पार्टी के अनुसार, संकल्प पत्र बनाने से पहले आम जनता की इच्छा और समस्या जानने का प्रयास किया गया था। वहीं करोड़ के आसपास सुझाव और पर्चियां एकत्र की गई।

City Physiotherapy center Jhunjhunu

बीजेपी के संकल्प पत्र की मुख्य बातें…

– हर जिले में महिला थाना खुलेगा.
– बेटी के जन्म पर 2 लाख का बॉन्ड
– 12 वीं पास बेटियों के लिए फ्री स्कूटी योजना शुरू करेंगे.
– केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा.
– महिला सुरक्षा के लिए हर जिले में एंटी रोमियो स्क्वायड शुरू करेंगे
– लखपति दीदी योजना की शुरुआत की जाएगी.
– परीक्षाओं से लेकर अन्य भ्रष्टाचार में जिन लोगों ने घोटाला किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए SIT का गठन किया जाएगा.
– गेहूं को 2700 रुपए में खरीदा जाएगा. जिन किसानों की भूमि को कुर्क किया गया हैं, उनको कंपेंसेट कैसे किया जाए, उस पर काम किया जाएगा.
– उज्जवला बेनिफिशियरीज को 450 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी.
– मातृत्व वंदना योजना के तहत महिलाओं को दिए जा रहे 5,000 रुपये को बढ़ाकर 8,000 किया जाएगा.

जेपी नड्डा के साथ घोषणा पत्र के विमाेचन कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री एंव प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र शेखावत, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां भी संकल्प-पत्र के विमोचन कार्यक्रम में मौजूद रहे।

बीजेपी का घोषणा पत्र