Train Ticket Booking ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी..! अब बिना लाइन में लगे Book कर सकते हैं जनरल ट्रेन Ticket, जानें कैसे

Train News लाइन में लगने का झंझट नहीं, ऑनलाइन बुक करें जनरल ट्रेन टिकट, ये है पूरा प्रॉसेस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

UTS APP इंडियन रेलवे दुनिया की सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट सर्विस में से एक है। हर दिन रेवले से करोड़ों की संख्या में लोग सफर करते हैं। इसमें से बड़ी आबादी रोजाना जनरल टिकट पर सफर करती है। हालांकि जनरल टिकट के लिए बड़ी मारामारी रहती है। लोगों को छोटी दूरी की यात्रा करने के लिए घंटों लाइन में लगकर टिकट लेना होता है। वही इसके बावजूद कई बार टिकट मिलने में देरी होने की वजह से यात्रियों को बेटिकट यात्रा करने को मजबूर होना पड़ता है।

👉 रेलवे टिकट बुकिंग के नियम में बड़ा बदलाव, अब रेल यात्रियों को होगा यह फायदा

रेल मंत्रालय ने लोकल में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए ‘यूटीएस ऑन मोबाइल’ ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए दूरी प्रतिबंधों में ढील देने का निर्णय किया है।

20 किलोमीटर वाला प्रतिबंध हटाया

रेल यात्री अब यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप से कहीं से भी ट्रेन की जनरल और प्लेटफार्म टिकट बुक कर सकते हैं। पहले यात्री अपने मोबाइल लोकेशन के 20 किमी अंदर आने वाले स्टेशन से चलने वाली ट्रेन का ही अनारक्षित टिकट बुक करा सकते थे। हाल ही में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट बुकिंग की बाहरी सीमा (जियो-फेसिंग-दूरी) हटाई है जिससे भारत के किसी भी स्टेशन का टिकट कहीं से भी बुक किया जा सकता है। हालांकि जियो फेसिंग की इंटरनल बाउंड्री में कोई बदलाव नहीं किया गया है यानी लोग केवल स्टेशन के बाहर से ही टिकट बुक कर सकते हैं। ऐप के माध्यम से एक पीएनआर पर अधिकतम चार टिकट बुक कर सकते हैं।

अनरिजर्वड टिकटिंग सिस्टम

हालांकि अब रेलवे की तरफ से जनरल टिकट को ऑनलाइन कर दिया गया है। मतलब यात्री घर बैठे जनरल ट्रेन टिकट ले सकते हैं। इसके लिए अनरिजर्वड टिकटिंग सिस्टम पेश किया है, जिससे आप अपने मोबाइल से ट्रेन की जनरल टिकट ऑनलाइन ले सकते हैं। इसे शार्ट फॉर्म में यूटीएस के नाम से जाना जाता है। यूटीएस ऐप एंड्रॉइड और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

क्या है UTS –

यूटीएस टिकट बुकिंग एप रेलवे ने जनरल में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए तैयार किया। उन्हें स्टेशन पर जाकर लंबी लाइन में लगने की जरुरत नहीं है। वे घर बैठे ही अपने मोबाइल से जनरल टिकट बुक कर सकते है। इस ऐप के माध्यम से आप किसी भी प्रकार के जगह का टिकट बहुत ही आसानी से बुक कर सकते हैं।

UTS App Details in Hindi कैसे इस्तेमाल करें ऐप?

ऐप में 5 किस्म की टिकट बुकिंग की सुविधा मिलती है. नॉर्मल बुकिंग, क्विक बुकिंग, प्लेटफॉर्म बुकिंग, सीजनल बुकिंग और क्यूआर बुकिंग. क्यूआर बुकिंग के लिए विभिन्न रेलवे स्टेशनों के बाहर क्यूआर कोड लगे होते हैं, जिन्हें स्कैन करके टिकट बुक किए जा सकते हैं. ऐप डाउनलोड करने के बाद कोई बुकिंग करने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. अपनी डिटेल्स सब्मिट करके रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन कीजिए. किसी भी तरह की बुकिंग के दौरान कन्फर्म टिकट पाने के लिए आर-वॉलेट में टिकट के मूल्य का बैलेंस जरूर मेंटेन करें. रजिस्ट्रेशन करते ही जीरो बैलेंस वाला आर-वॉलेट क्रिएट हो जाता है, जिसे इंटरनेट बैंकिंग और अन्य माध्यमों से रिचार्ज किया जा सकता है.

UTS APP से टिकट बुकिंग

अनरिजर्वड टिकटिंग सिस्टम या यूटीएस ऐप से टिकट लेने के लिए आपको मोबाइल फोन पर एक UTS ऐप डाउनलोड करना पड़ता है। यह ऐप आप एंड्रॉइड और iOS प्लेटफार्म से डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आपके पास एंड्रॉइड फोन है तो आप प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर लीजिए। इसके बाद आपको ऐप पर मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड करना होगा।

•यूटीएस मोबाइल ऐप (UTS App)में अपनी जानकारियों के साथ साइन अप करें.
आपको क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग यूपीआई के जरिये अपने वॉलेट को रिचार्ज करें.
•आपको टिकट बुक करने से पहले पेपर या पेपरलेस दोनों विकल्पों में से एक का चुनाव करना होगा.
•इसके बाद अब आपको यात्रा किस स्टेशन से शुरू करना है और कहाँ तक जाना है इसकी जानकारी दर्ज करनी होगी.
•इसके बाद गेट फेयर का विकल्प आपको मिलेगा. किराए का भुगतान करें.
•एप में टिकट देखने का भी विकल्प दिखेगा. यदि आपने पेपर टिकट का विकल्प चुना है. तो बुकिंग आईडी के माध्यम से टिकट प्रिंट करवा ले.

•टिकट चैकिंग के दौरान ऐप खोलकर बुकिंग हिस्ट्री में जाकर टीसी को अपना टिकट दिखा सकते हैं।