लोडिंग टेम्पो बेकाबू होकर पलटा, 2 दर्जन घायलः हादसे में एक की हुई मौत
सूरजगढ़ : पिलानी रोड पर जीणी गांव के पास सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक मिनी लोडिंग टैम्पो असंतुलित होकर पलट गया।
हादसे में करीब 40 के आसपास लोगों के घायल होने कि सूचना मिल रही है। हादसे की सूचना मिलते ही सूरजगढ़ पुलिस और जीवन ज्योति रक्षा समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे और घायलों को सूरजगढ़ सरकारी अस्पताल लेकर आया गया।
प्रारंभिक जानकारी में तकरीबन एक दर्जन लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें समिति की एंबुलेंस, 108 तथा निजी वाहनों से झुंझुनू रैफर किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चूरू जिले के थिरपाली गाँव के बताये जा रहे है सभी घायल। घायलों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल बताए जा रहे है। बरहाल पुलिस व प्रशासन मौके पर मौजूद है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लोडिंग टेम्पो की स्पीड काफी तेज थी। इसी वजह से बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में 12 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि अन्य लोगों का इलाज सूरजगढ़ के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
भांजे के टैंपो से जा रहे थे बैठक में
घायलों में शामिल सुरेश कुमार ने बताया कि वो अपनी बहिन की सास के निधन होने पर गमी में पगड़ी की रस्म के लिए जा रहे थे। टैंपो चालक झेरली निवासी भी उनका सगा भांजा ही था। लेकिन सामने से आ रही गाड़ी से साईड लेते वक्त टैंपो असंतुलित होकर पलट गई।