शुद्ध के लिए युद्ध अभियान : शनिवार को जिला मुख्यालय से लिये दाल और घी के सैम्पल
झुंझुनूं 8 जनवरी 2022। जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से शुरू किए “शुद्ध के लिए युद्ध” अभियान के तहत शनिवार को दो सेम्पल लिए। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि एफएसओ जयसिंह यादव, सहायक मदनलाल ने जिला मुख्यालय के रीको स्थित अग्रवाल इंडस्ट्रीज से चावला दाल और छावनी बाजार स्थित रोहित ट्रेडिंग कम्पनी से सरस घी के सैम्पल लेकर जांच के लिए भिजवाये।। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि अभियान 31 मार्च 2022 तक चलेगा। आगामी दिनों में निरन्तर कार्यवाही की जाएगी।