
झुंझुनू में सड़क पर गाड़ी खड़ी करने की बात को लेकर बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने तेज स्पीड में गाड़िया दौड़ाई और शीशे भी तोड़ दिए। इस दौरान बचाव में आए दूल्हे के पिता का सिर भी फोड़ दिया। मामला गुढ़ा गौड़जी थाने का है। थाना अधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि बजावा गांव के रोहिताश मेघवाल के लड़के की शादी थी। इसकी बारात ककराना गांव में नरेंद्र सिंह के घर गई थी। देर रात स्टेज प्रोग्राम चल रहा था। इसी दौरान वधू पक्ष के पड़ोस में रहने वाले 5-6 युवकों ने बारातियों की सड़क पर खड़ी गाड़ियों को लेकर विवाद शुरू कर दिया। कहासुनी में बात इतनी बए़ गई की मारपीट तक आ गए। युवकों ने गाड़ियां दौड़ाना शुरू कर दिया और उनके शीशे तोड़ दिये। दूल्हे के पिता रोहिताश मेघवाल के सिर पर डंडे से वार कर सिर फोड दिया। थाना अधिकारी ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। बारातियों की ओर से कुछ युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।
सड़क पर खड़ी गाड़ियों को लेकर हुआ था विवाद
देर रात शादी का कार्यक्रम खत्म होने के बाद हैदराबाद के रहने वाले कुछ बाराती वापस घर जाने के लिये सडक पर गाड़ियां खड़ी कर अन्य बारातियों का इंतजार कर रहे थे। तभी पास से निकल रहे करीब 6-7 युवकों ने गाडियों को साइड में करने के लिये टोका तो बात बढ़ गई। युवकों ने बारातियों को लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया और गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की। बदमाश युवक शादी के मंडप तक पहुंच गए और जमकर बवाल किया। मारपीट में करीब 6 बारातियों को चोट लगी है वहीं दूल्हे के पिता के सिर में चोट लगी है। पुलिस मारपीट करने वाले युवकों की तलाश कर रही है।