Jhunjhunu News पत्नी ने पति को प्रेमिका के साथ पकड़ा, मचा हंगामा

पति को प्रेमिका संग रंगे हाथ पकड़ा गया, मचा हंगामा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं: नवलगढ़ के जिला अस्पताल रोड पर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया।

इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई।जानकारी के अनुसार, पति पर आरोप है कि उसने प्रेमिका को अपनी दूसरी पत्नी के रूप में रख लिया है।

परिवारवालों ने बताया कि दोनों महिलाएं एक ही समुदाय भोपा परिवार से हैं। पहली पत्नी बिड़ोदी गांव की रहने वाली है, जबकि कथित दूसरी पत्नी दिनारपुरा की बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। बाद में दोनों पक्षों को थाने ले जाया गया, जहां पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि पहली पत्नी के तीन बच्चे हैं और वह लंबे समय से अपने पति के बर्ताव से परेशान थी।

मिली जानकारी के अनुसार युवक तीन-चार महीने पहले पहली पत्नी के साथ मारपीट कर उसको छोड़कर दूसरी महिला के साथ रहने लगा था।