Train News ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत Jhunjhunu Jaipur Train

Jhunjhunu News ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं : गुढ़ा मोड के पास गंगानगर जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आने से महिला की मौत हो गई।

घटना करीब 8:15 बजे की है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस व जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची।

मिली सूचना के अनुसार ट्रेन जयपुर की ओर जा रही थी गुढ़ा मोड फाटक के पास ट्रेन की चपेट में महिला आई।

मृतक महिला सेकंड ग्रेड टीचर वार्ड 30 निवासी अर्चना जांगिड़ पत्नी संदीप जांगिड़ है।

कोतवाली थाने के एएसआई यूसुफ़ खान ने बताया कि शुरुआती जांच में आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस फिलहाल मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। 30 वर्षीय अर्चना अजाड़ी गांव के सरकारी स्कूल में सेकेंड ग्रेड टीचर के पद पर कार्यरत थीं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गंगानगर-जयपुर ट्रेन आने की वजह से  फाटक बंद था। उसी दौरान खड़ी रोडवेज से एक महिला नीचे उतरकर ट्रेन की चपेट में आई। पुलिस ने महिला के शव को बीडीके अस्पताल मोर्चरी रखवाया।