युवक को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार:अवैध फायर आर्म्स एक पिस्टल व 02 जिन्दा कारतूस जप्त कर आरोपी को किया गिरफतार
झुंझुनूं : पुलिस ने थाने के पास पानी की टंकी पर घूमते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसके पास से 32 बोर की पिस्टल व दो जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं।
थानाधिकारी रामनारायण ने बताया कि पुलिस थाने के पास सड़क पर पानी की प्याऊ के पास एक व्यक्ति हथियार लिए घूम रहा था। सूचना मिलने पर घसोली, पुलिस थाना सदर चरखी दादरी निवासी विशाल चौधरी को गिरफ्तार किया।
शक्स विशाल चौधरी से बेल्ट से हथियार निकलवाया जाकर चैक किया गया तो एक काले चमड़े के कवर में 32 बोर पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस होना पाया गया मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी किया गया।
गिरफतार आरोपी-
विशाल चौधरी पुत्र श्री सुरेन्द्रपाल जाति जाट उम्र 30 साल निवासी घसोला, पुलिस थाना सदर चरखीदादरी जिला चरखीदादरी हरीयाणा
🔴सात किलो गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
बगड़ : पुलिस ने सात किलो गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएचओ रामनारायण ने बताया कि जयपहाड़ी चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान झुंझुनूं की तरफ से एक सफेद कलर की कार आ रही थी। इसे रुकवाया तो कार नहीं रोकी और चालक भगाने लगा। कार का पीछा कर उसके आगे जीप लगाकर रुकवाकर जांच की तो तो एक कटटे में अवैध 7 किलो 300 ग्राम गांजा मिला। पुलिस ने कार में सवार जाटावास निवासी भूपेंद्र स्वामी उर्फ चिपेस व इस्लामपुर निवासी धर्मवीर जाट को गिरफ्तार कर कार जब्त कर ली है।