
चिड़ावा में युवक ने की आत्महत्या
लड़की और उसके परिवार पर प्रताड़ित करने का आरोप आत्महत्या करने से पहले युवक ने दोस्त को भेजा
शहर के वार्ड नंबर 11 में युवक ने की आत्महत्या
घर पर पंखे से लटका मिला आयुष राजपूत, फांसी लगाने से पूर्व अपने दोस्त को भेजा वॉइस मैसेज, एक लड़की व उसके परिवार पर लगाए 15 लाख रुपए मांगने का आरोप, युवती और उसके परिजनों पर आयुष को झूठे केस में फसाने का लगाया आरोप, मृतक आयुष के पिता अमर सिंह चौहान ने की कार्रवाई की मांग, आरोपी लड़की और उसके परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे में एक युवक के सुसाइड का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। झुंझुनू के बीडीके अस्पताल में परिजन प्रदर्शन कर रहे हैं। शव लेने से मना कर दिया है। परिजनों का आरोप है कि युवती के टॉर्चर के कारण आत्महत्या की है।
युवती और उसके परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। आरोप लगाया कि युवती के परिजन मृतक युवक को रेप के केस में फंसाने धमकी दे रहे थे। 15 लाख की मांग भी कर रहे थे, इससे डर कर चिड़ावा के वार्ड 11 निवासी आयुष ने सुसाइड कर लिया। उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए झुंझुनू के बीडीके अस्पताल रखवाया गया है