आकाशीय बिजली दुखांतिका : मुख्यमंत्री ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुये 5 लाख रूपये की सहायता राशी घोषणा की

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी मृतकों के परिजनों के लिए आपदा प्रबन्धन विभाग से 4 लाख रूपये और मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक लाख रूपये देने की घोषणा की है तथा सभी घायलों को नियमानुसार मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं।

जयपुर कंट्रोल रूम द्वारा सूचना दी गई कि जयपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 11 जनों की मृत्यु हुई जिसमें जीशान्त पुत्र ईसाक, शोयब पुत्र मो. समीम, मो. शा​किब पुत्र मो. सगौर, नाजिम पुत्र अब्दुल, शिवानी पुत्री गुरूबचन, आरीफ पुत्र बाबुदीन, राजादास पुत्र निखिल दास, वैभव जाखड पुत्र महेश जाखड, अभिनीष सिंह पुत्र बलदेव सिंह, अमित शर्मा पुत्र गुरूवर्धन, अमन मीणा पुत्र भोलू राम है।

झालावाड में आकाशीय बिजली गिरने से प्रकाश चन्द भील पुत्र कालूलाल (उम्र 22 वर्ष) निवासी लाल गाँव पंचायत समिति सलौलिया तहसील सुनेल तथा बारां में दीपक भील पुत्र ललीया भील (उम्र 20 वर्ष) निवासी बहरोई के पास उण्डा  खोरा पंचायत उजरौण्डा तहसील शाहबाद तथा कोटा में आकाशीय बिजली गिरने से 4 बच्चों की मृत्यु हो गई एवं 8 बच्चे घायल हो गए ।

धौलपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 3 बच्चों . लवकुश पुत्र अंतरसिंह उम्र 15 वर्ष निवासी कुदीना गाँव, बाडी , विपिन पुत्र रामवीर सिंह उम्र 12 वर्ष निवासी कुदीना गाँव, बाडी, भोलू पुत्र रामवीर सिंह उम्र 10 वर्ष निवासी कुदीना गाँव, बाडी की मृत्यु हो गई ।

Leave a Comment