काम करें ऐसा कि देश व समाज को आप पर गर्व हो: त्रिपाठी JHUNJHUNU NEWS

काम करें ऐसा कि देश व समाज को आप पर गर्व हो: त्रिपाठी 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
नेशनल कैडेट कोर के दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षणण् शिविर में पहुंचे जिला पुलिस अधीक्षक
झुंझुनू 27 सितंबर। नेशनल कैडेट कोर की टू राज बटालियन की ओर से चुड़ैला जेजेटी यूनिवर्सिटी में चल रहे दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन शिविर स्थल पर पहुंचे झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने कैडेट्स का मनोबल बढाया। त्रिपाठी ने कैडेट्स से कहा कि वे जीवन में इस तरह के कार्य करें कि समाज व देश को उन पर गर्व महसूस हो। उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट अपने कार्य एवं सेवाभाव से समाज में अपनी अलग पहचान बनाएं तथा हमेशा सकारात्मक ऊर्जा के साथ काम करें। कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज कुमार ने एसपी त्रिपाठी का स्वागत किया तथा कैडेट्स का उत्साहवर्धन करने हेतु आभार जताया। सोमवार की अन्य गतिविधियों में कैडेट्स को ड्रिल एवं फायरिंग संबंधी अभ्यास ग्राउंड में ले जाकर करवाया गया।  कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज कुमार ने कैडेट्स की गतिविधियों का निरीक्षण किया तथा उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने हेतु महत्वपूर्ण एवं उपयोगी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर इस अवसर पर डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल रमेश कुमार ने कैडेट्स के साथ महत्वपूर्ण जानकारियां शेयर की तथा उन्हें फायरिंग के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराया। सभी गतिविधियों के संचालन में कैप्टन डॉॉ सत्येंद्र शर्मा,  कैप्टन डॉ शीशराम कस्वा, लेफ्टिनेंट अविनाश कुमार,  केयरटेकर डॉ अरुण कुमार, सूबेदार मेजर शांत बहादुर लिंबू ने ट्रेनिंग सूबेदार भंवर लाल के साथ मिलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Comment