कुएं पर पहुंचा 9 फीट लंबा अजगर: लोगों ने उठाया तो निगले हुए सियार को उगला

सिरोही के रेवदर तहसील के बांकुड़ा और टोकरा गांव से लगते कृषि कुएं पर बुधवार शाम को अचानक 9 फीट लंबा अजगर पहुंच गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

सिरोही के रेवदर तहसील के बांकुड़ा और टोकरा गांव से लगते कृषि कुएं पर बुधवार शाम को अचानक 9 फीट लंबा अजगर पहुंच गया। इस दौरान अजगर को देखने वालों की भीड़ लग गई। उन्होंने अजगर को उठान का प्रयास किया तो करीब 10-15 मिनट बाद अजगर ने पहले से निगले हुए सियार को उगल दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।

मौके पर मौजूद ग्रामवासियों ने बताया कि बुधवार को बाकूड़ा और टोकरा गांव से लगते हुए कृषि कुएं पर अचानक से एक अजगर रेंगता हुआ पहुंच गया। करीब 9 फीट लंबे अजगर को देख कुएं पर मौजूद लोगों में एक बारगी हड़कंप मच गया। कृषि कुएं पर मालिक के दूसरे पालतू पशु भी मौजूद थे। इसी दौरान वहां पहुंचे कांतिलाल ने अजगर को पकड़कर उठाने का प्रयास किया। इसी दौरान अजगर ने उसके निगले हुए सियार को उगल दिया। वहां मौजूद लोग करीब 1 घंटे तक अजगर की हरकतों को देखते रहे। बाद में कांतिलाल सहित अन्य लोगों ने अजगर को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।