कृषि उपज मंडी झुंझुनूं में पीएमएफएमई योजना पर कार्यशाला आयोजित JHUNJHUNU NEWS

 कृषि उपज मंडी झुंझुनूं में ईनाम परियोजना एव पीएमएफएमई योजना की किसानों व व्यापारियो को जानकारी देने के लिए कार्यशाला आयोजित की गई । 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

कार्यशाला में सचिव कृषि उपज मंडी समिति झुंझुनूं महेंद्र कुमार ,सचिव कृषि उपज मंडी समिति सूरजगढ़ प्यारेलाल महला, सीए लोकेश अग्रवाल,सीसीबी बैक निदेशक बी एस बाजिया ने योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की । प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना में प्रोजेक्ट लगाने पर 35% तक या ₹1000000 जो भी कम हो की सब्सिडी मिल सकेगी योजना में हर जिले की खासियत के अनुसार उत्पादों का चयन किया गया है

 झुंझुनू जिले में नींबू से संबंधित उत्पाद का नया प्रोजेक्ट लगाया जा सकता है जो इस योजना में पात्र गतिविधि है, इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री ताराचंद गुप्ता ,सूर्यकांत टीबङा,कालू बंका, राजू भारु, फल सब्जी व्यापार मंडल अध्यक्ष इनायत अली, श्री अयुब खान ,श्री कासम अली व प्रगतिशील किसान कर्मवीर सिंह मील एवं  व्यापारी अन्य कास्तकार उपस्थित रहे।

Leave a Comment