झुंझुनूं 30 सितंबर। कृषि विज्ञान केन्द्र आबूसर द्वारा गुरूवार को भारू गांव में ग्वार फसल प्रदर्शन पर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन करणीराम ईशरवाल के खेत पर आयोजित किया गया, जिसमें 43 कृषक एवं कृषक महिलाओं ने भाग लिया। उल्लेखनीय है कि यह गांव निकरा परियोजना में चयनित है। केन्द्र के असोसिएट प्रोफेसर तथा निकरा परियोजना प्रभारी डॉ. आर.एस. राठौड़ ने बताया कि खरीफ में मूंग, चंवला तथा ग्वार के चालीस प्रदर्शन इस गांव में लगाये गये है। ग्वार की आर.जी.सी.- 1066 किस्म लगायी थी। कृषकों का मानना है कि यह किस्म शुष्क एंव अद्र्व- शुष्क क्षेत्रों में बारानी खेती के लिये उपयुक्त है तथा इसकी उपज भी अन्य किस्मों की अपेक्षा अधिक है। किसानों ने इस किस्म को क्षेत्र के लिए उपयोगी बताया। डॉ. राठौड़ ने इस किस्म का बीज आगामी वर्ष के बुवाई के लिए सुरक्षित रखने की सलाह दी। केन्द्र के उद्यान विशेषज्ञ डॉ. रशीद खान ने फलदार पौधों की सार-सम्भाल व इसमें आने वाली समस्याओं की जानकारी दी। इस मौसम में बोयी जाने वाली सब्जियों की भी जानकारी दी। इस अवसर पर मदन लाल रोहिला, दयानन्द, रामदेव, बृजलाल, शिवचंद दनेवा आदि उपस्थित थे।
——–