चिरंजीवी योजना के तहत राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में 54 मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए गए JHUNJHUNU NEWS

 चिरंजीवी योजना के तहत राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में 54 मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए गए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं। पीएमओ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम के तहत राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को मोतियाबिंद के ऑपरेशन किये जा रहे हैं।आज सर्वाधिक 54 रोगीयों के आपरेशन किए गये है।

अस्पताल में 04 नैत्र रोग विशेषज्ञ डॉ शीशराम गोठवाल, डॉ वीर सिंह झाझडिया, डॉ सुनिता मील, डॉ सारिका मोदी कार्यरत हैं।  

ऑपरेशन के दिन से पूर्व सामान्य जांच यथा ब्ल्ड प्रैशर,शुगर,आदि की जांच की जाती है। तत्पश्चात अगले दिवस को भर्ती कर आपरेशन कर दिया जाता है।

गौरतलब है कि चिरंजीवी योजना के तहत लाभ लेने के लिए जन आधार कार्ड,आधार कार्ड,भामाशाह कार्ड आदि लाना होता है।तथा आपरेशन एवं लेंस निशुल्क होता है।

Leave a Comment