जिला कलक्टर उमरदीन खान ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण, परीक्षार्थियों को कहा- बेस्ट ऑफ लक, गुढ़ागौड़जी में सीजेरियन प्रसूता ने दी परीक्षा
झुंझुनूं जिले में रीट परीक्षा का आयोजन सफलता पूर्वक रविवार को संपन्न हुआ। जिले में 177 परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक पारी में 60442 अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए थे, जिसमें से समाचार लिखे जाने तक द्वितीय लेवल के लिए प्रथम पारी में 43220 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, वहीं 17222 परीक्षार्थ अनुपस्थित रहे। प्रथम पारी में उपस्थिति का आंकड़ा 71.50 फीसदी रहा। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम ने अपना योगदान दिया। जिला कलक्टर उमरदीन खान ने रविवार को झंझुनूं शहर के जे.पी. जानू सी. सैं. स्कूल. जे.के. मोदी बालिका सी.सै. स्कूल, न्यू इंडियन सी.सै. स्कूल और मोरारका कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। यहां जे.पी. जानू स्कूल में कुछ महिला परीक्षार्थियों के साड़ी पहने होने पर एक बारगी भ्रम की स्थिति पैदा हुई कि इनको परीक्षा में शामिल किया जाए या नहीं, जिस पर जिला कलक्टर ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पितराम सिंह काला से स्थित साफ करने के निर्देश दिए। जिसके बाद तुरंत ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से दिशा निर्देश प्राप्त कर उन्हें परीक्षा में शामिल करने की अनुमति दी गई। जिला कलक्टर ने मौजूद सभी परीक्षार्थियों को ‘बेस्ट ऑफ लक’ कहते हुए शुभकामनाएं दी और आत्मविश्वास से परीक्षा देने को कहा। इसके बाद जिला कलक्टर ने गुढ़ा गौड़ जी के श्री श्याम पीजी महाविद्यालय और राजकीय महाविद्यालय समेत विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भी निरीक्षण किया।
यहां श्री श्याम पीजी महाविद्यालय में चिड़ावा की रहने वाली नवप्रसूता विनीता ने परीक्षा दी। विनीता की बैठकर परीक्षा नहीं दे पाने की वजह से कॉलेज प्रशासन द्वारा बाहर गद्दा लगाकर परीक्षा दिलवाने की व्यवस्था की गई। इस बीच निरीक्षण पर पहुंचे जिला कलक्टर उमरदीन खान ने विनीता के हालचाल जानने के बाद उन्हें तकिया उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इसके बाद जिला कलक्टर खान, पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के साथ गुढ़ागौड़जी में नवनिर्मित पुलिस थाना भवन का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने नवनिर्मित भवन को देखा। यहां उन्होंने जिले के 8 पुलिस थानों में स्वागत कक्ष निर्माण के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एन.के.जोशी को दूरभाष पर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। वहीं परीक्षा की दूसरी पारी में जिला कलक्टर उमरदीन खान और पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने सूरजगढ़ के टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी में बनाए गए परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।