जिले में बुधवार को 141 केंद्रों पर होगा टिकाकरण JHUNJHUNU NEWS

 जिले में बुधवार को 141 केंद्रों पर होगा टिकाकरण, 18 से अधिक आयुवर्ग के सभी व्यक्तियों को लगेगा टीके का सिर्फ दूसरा डोज, टीका केंद्रों पर ही किया जाएगा पंजीकरण, कल सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा वैक्सीनेशन।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

जिले में बुधवार को 141 जगहों पर कोरोना वैक्सीनेशन किया जाएगा। आरसीएचओ ने बताया कि सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से अधिक समस्त आयु वर्ग के निवासियों को द्वितीय डोज से टीकाकृत किया जाएगा। तथा शिविर स्थलों पर ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।

ग्रामीण क्षेत्रों में टिकाकरण इन केंद्रों पर होगा(कोविशील्ड)

ग्रामीण क्षेत्रों में टिकाकरण इन केंद्रों पर होगा(कोवेक्सीन)

इसमें बिरोल 2 बार गलती से लिखा गया है, उनमें से एक बिरोल की जगह बगेरा पीएचसी, इसी प्रकार बुगाला 2 बार लिखा गया, जिनमें से 1 को डूंडलोद पीएचसी समझा व पढ़ा जाए।

शहरी  क्षेत्रों में टिकाकरण इन केंद्रों पर होगा


बुधवार को टिकाकरण कोवेक्सीन और  कोविशील्ड से होगा, इसलिए जिन्होंने वेक्सीन का पहला डोज लगवाया है, वो लोग ही दूसरा डोज लगवाने के लिए टीका केंद्र पर जाये।

_________________________________________

#Jhunjhunu #Jhunjhnu #Jhunjhununews  #BreakingNews #JhunjhunuNewz #Jhunjhunuupdate  #sikar #sikarnews #shekhawati #shekhawatinews #Mandawa #chirawa #malsisar #buhana #pilani #nawalgarh #udaypurwati #khetri #singhana #surajgarh #rajasthan #rajasthannews #churu #mukundgarh #bissau #chirana #chanana  #झुंझुनूं #झुंझुनू #बुहाना #चिड़ावा #खेतड़ी #नवलगढ़ #उदयपुरवाटी #सूरजगढ़ #पिलानी #मलसीसर #सिंघाना #राजस्थान #चुरू #सीकर #बिसाऊ #चनाना #चिराना #मुकुंदगढ़

Leave a Comment