जिले में शुक्रवार को 92 केंद्रों पर होगा टिकाकरण JHUNJHUNU NEWS

 जिले में शुक्रवार को 92 केंद्रों पर होगा टिकाकरण, 18 से अधिक आयुवर्ग के सभी व्यक्तियों को लगेगा टीके का डोज, ग्रामीण क्षेत्रों में टीका केंद्रों पर ही किया जाएगा पंजीकरण, वहीं शहरी क्षेत्रों के लिए आज रात 8:00 बजे से होगी स्लॉट बुकिंग शुरू, कल सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा वैक्सीनेशन।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

जिले में शुक्रवार को 92 जगहों पर कोरोना वैक्सीनेशन किया जाएगा। आरसीएचओ ने बताया कि सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से अधिक समस्त आयु वर्ग के निवासियों को प्रथम एवं  द्वितीय डोज से टीकाकृत किया जाएगा। तथा शिविर स्थलों पर ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।

ग्रामीण क्षेत्रों में टिकाकरण इन केंद्रों पर होगा(कोवेक्सीन)


ग्रामीण क्षेत्रों में टिकाकरण इन केंद्रों पर होगा(कोविशील्ड)


शहरी क्षेत्रों में टिकाकरण इन केंद्रों पर होगा(कोविशील्ड एवं कोवेक्सीन)

शहरी क्षेत्र के लाभार्थी कोविन पर Pre Appointment बुक कराकर ही स्थल पर पहुचे 

Cowin पर Appointment बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

https://selfregistration.cowin.gov.in/

शुक्रवार  को टिकाकरण कोविशील्ड और  कोवेक्सीन से होगा

झुंझुनूं जिले में ग्रामीण क्षेत्र के 72 एवं शहरी क्षेत्र के 20 स्थानों पर कुल 92 जगहों पर लगेंगे शिविर।

झुंझुनूं 12 : जिले  में 13 अगस्त को 52 ग्रामीण क्षेत्रों में कोविशिल्ड वैक्सीनेशन शिविर तथा 20 स्थानों पर कोवैक्सीन शिविर आयोजित किए जाएंगे।

 जिला कलक्टर उमर दीन खान ने बताया कि यहां पर 18 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को सुबह 9 से सायं 5 बजे तक वैक्सीनेशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोविशिल्ड के लिए कालियासर, कोलिण्डा, जाबासर, मलसीसर, अलसीसर, रामपुरा, अशोक नगर, गादली, काजला, बुहाना, घरडाना खुर्द, हीरवा, खुडाना, किशोरपुरा, लाम्बा, भोमपुरा, जय पहाड़ी, प्रतापपुरा, सैसवास, दुराना, टोडर वास, पिचानवा, अगवाना खुर्द, रायला, पिलानी, कांकरिया, मांदरी, मेहाड़ा जाटुवास, शिमला, रसुलपुर, राजोता, सेफरागुवार, कसैरू, खिरोड़, मोहनवाडी, नाहर सिघानी, नवलडी, निवाई, पबाना, पहाडिला, परसरामपुरा, पुजारी की ढाणी, राणासर, बड़ागांव, पापड़ा कलां, रघुनाथपुरा , खटखड़, धनावता, मझाऊ, सीथल, टीटनवाड़, सराय में शिविर आयोजित होंगे।

इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में 20 जगहों पर कोवैक्सीन शिविरों का आयोजन किया गया है। शुक्रवार को चन्दवा, ढीलसर, निराधनूं, गुर्जरवास, भिर्र, घसेडा, गोठडा लाम्बा, बख्तावरपुरा, भामरवासी, बिरौल, कुमावास, लोहार्गल, मांडासी, बसई, डाडा फतेहपुरा, डालमिया की ढाणी, सेहीकला, बागोली, बजावा, बामलास में शिविर आयोजित होंगे। शहरी क्षेत्र में 20 स्थानों पर शिविर आयोजित होंगे। शुक्रवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सीटी डिस्पेन्सरी नं0 1, (60 वर्ष से अधिक वर्ग के बुजुर्गो एवं दिव्यांगो को केवल द्वितीय डोज लगाना हैै), शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बसंत विहार, जिला अस्पताल, बी.डी.के. अस्पताल झुंझुनूं (केवल द्वितीय डोज), सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मण्डावा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बगड़, जिला कोर्ट, झुन्झुनू (अधिकारियो एवं कर्मचारियो हेतु द्वितीय डोज), पुलिस लाईन, झुन्झुनू, डालमिया बायेज स्कूल चिड़ावा, राजकला बालिका उ.मा. वि. चिड़ावा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पिलानी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सूरजगढ़, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, खेतड़ी, जयसिंह स्कूल, खेतड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, उदयपुरवाटी (केवल द्वितीय डोज लगाना हैै), डोकानिया गेस्ट हाउस उदयपुरवाटी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसाऊ, सेटेलाईट उप जिला अस्पताल, नवलगढ़, यूपीएचसी नवलगढ़(केवल द्वितीय डोज लगाना हैै), सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मुकुन्दगढ़ में शिविर आयोजित होंगे।

_________________________________________

#Jhunjhunu #Jhunjhnu #Jhunjhununews  #BreakingNews #JhunjhunuNewz #Jhunjhunuupdate  #sikar #sikarnews #shekhawati #shekhawatinews #Mandawa #chirawa #malsisar #buhana #pilani #nawalgarh #udaypurwati #khetri #singhana #surajgarh #rajasthan #rajasthannews #churu #mukundgarh #bissau #chirana #chanana  #झुंझुनूं #झुंझुनू #बुहाना #चिड़ावा #खेतड़ी #नवलगढ़ #उदयपुरवाटी #सूरजगढ़ #पिलानी #मलसीसर #सिंघाना #राजस्थान #चुरू #सीकर #बिसाऊ #चनाना #चिराना #मुकुंदगढ़

Leave a Comment