झुंझुनूं : अल्पसंख्यक छात्रवृति के लिए ऑनलाईन पंजीयन शुरू

अल्पसंख्यक पोस्ट मेट्रिक व मेरिट कम मीन्स छात्रवृति के संस्थान के ऑनलाईन पंजीयन प्रारम्भ हो चुके है। जिन संस्थानों द्वारा एन.एस.पी. पोर्टल पर ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया गया है ऎसे संस्थान नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर लॉगिन करें तथा संबंधित संस्थान के पोर्टल पर दर्शाये गये आवेदन की पूर्ति करते हुए सबमिट करें तथा प्रिन्ट आउट संस्था प्रधान द्वारा प्रमाणित करते हुए संस्थान की मान्यता व संस्थान प्रधान की एक फोटो युक्त आई.डी. इस कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। यदि किसी संस्थान के पास लॉगिन आई.डी. उपलब्ध नहीं है तो एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती हैं या उपरोक्त वर्णित ई-मेल आई.डी. पर भी प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जा सकता है। प्रार्थना पत्र में संस्था प्रधान का नाम व मोबाईल नम्बर भी अंकित करना अनिवार्य है इसके अभाव में आई.डी. पासवर्ड दिया जाना संभव नहीं होगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. अनीस ने बताया कि ऑनलाईन पंजीयन के अभाव में आपकी संस्थान में अध्ययनरत बच्चे छात्रवृति हेतु आवेदन नहीं कर पायेगें। इसके लिए संस्थान व संस्था प्रधान पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगें। 

Leave a Comment