जिला कलक्टर उमरदीन खान ने बुधवार को जिले में डेयरी बूथों के लिए जगह के आवंटन के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ली। यूडी खान ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा 2019-20 के मुताबिक जिले में 300 डेयरी बूथ खोलने प्रस्तावित थे, जिनमें से 50 संचालित हैं। शेष 250 बूथों के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए बड़े गावों, शहरों और कस्बों में जगह चिह्नित करने के लिए उपखंड अधिकारियों, अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया गया था। इन अधिकारियों द्वारा नक्शे भी तैयार कर दिए गए थे। बैठक में 253 स्थानों पर डेयरी बूथ पर सहमति बनी हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्थानों पर सरस डेयरी पलसाना द्वारा विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है और आवंटन के लिए प्रार्थना-पत्र भी प्राप्त कर लिए गए हैं। जिला कलक्टर उमरदीन खान ने बताया कि अतिशीघ्र ही 250 स्थानों के लिए लॉटरी निकालकर लाभान्वितों का चयन किया जाएगा।