जिले में आज एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि नवलगढ़ ब्लॉक में आज एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। महिला ने अपना कोरोना सैंपल सीकर में दिया था, जहां पर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में अंतिम कोरोना केस 14 जुलाई को आया था, उसके 48 दिन बाद जिले में आज कोरोना पॉजिटिव केस आया है। डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने सभी जिलावासियों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने और वैक्सीन लगवाने की अपील की है।