झुंझुनूं : दोस्ती फाउंडेशन ने जिला अस्पताल मे करवाया वृक्षारोपण

एक-पहल दोस्ती फाउंडेशन,भूरासर का बास के तत्वाधान मे बी.डी.के.अस्पताल, झुन्झुनू स्थित ट्रोमा यूनिट के पास जामुन, अमरूद,चीकू व अन्य फलदार पेङो का उद्यान लगाया गया।संस्था अध्यक्ष सुलोचना जतन सिंह ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथी जिला कलेक्टर उमरदीन खान,सी एम एच ओ छोटेलाल गुर्जर,आयुक्त अनिता खीचङ,पी.एम.ओ. डॉ बी.डी.बाजिया व समस्त स्टाफ की उपस्थिति मे विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष मे पौधारोपण कर शुभारंभ किया गया। डॉ.बाजिया ने कहा कि विगत दिनो जिस तरह ऑक्सीजन की कमी महसूस की गई उसे देखते हुए अस्पताल परिसर मे फलदार पेङ लगाकर संस्था द्वारा  एक अनूठी पहल की गई।आमजन से भी विनम्र अपील है कि वे पर्यावरण संरक्षण के इस अभियान से जुड़कर अधिक से अधिक पौधारोपण व उनकी परवरिश करे। दोस्ती फाउंडेशन विभिन्न सार्वजनिक स्थलो पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है,जिससे समाज मे जागरूकता उत्पन्न हो और लोग अपने जीवन के विशेष दिवसो पर पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र मे कार्य करे। 
दोस्ती फाउंडेशन विगत कुछ वर्षों से पौधारोपण अभियान चला रहा है जिसमे मुक्तिधाम, मंदिर, सामुदायिक भवन व अन्य सार्वजनिक स्थलो पर नि:शुल्क वृक्षारोपण करवा रहा है साथ ही समय समय पर उन पेङो के देखरेख कर रहा है। वर्तमान मे भी आप संस्था से संपर्क कर नि:शुल्क पेङ प्राप्त कर सकते है।कार्यक्रम मे संस्था की ओर से हेमंत श्योराण, सोनिका,अक्षय चनानिया व नरेश चौपङा,संनोज भूरासर,मुकेश मीणा,होशियार जी,मनीष मांजू,राजकुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment