जिले में 2 अक्टूबर से शुरू हो रहे ‘‘ प्रशासन शहरों के संग‘‘ अभियान के तहत झुंझुनू नगर परिषद द्वारा तैयारी प्रारम्भ कर दी गई है। नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़ ने बताया कि शहरवासी जिन्हें स्टेट ग्रान्ट पट्टे, 69ए व कृषि भूमि नियमन के पट्टों की आवश्यकता हो वे अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत करें एवं जिनके आवेदन पत्र किसी कारण से लम्बित हैं, वे अपना आवेदन पत्र पूर्ण करवायें। सभापति नगमा बानो ने बताया कि शहर की सूर्य विहार एवं खेमी सती मन्दिर के आस-पास का क्षेत्र, आदर्श बस्ती, राजपूत कॉलोनी-द्वितीय भाग, सरस्वती कॉलोनी आदि का प्लान अनुमोदित हो गया है। इन क्षेत्रों के लोग भी अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे।