कामां चेयरमैन के घर ACB का छापा।
भरतपुर जिले के कामां नगर पालिका की चेयरमैन के घर पर जयपुर ACB ने बुधवार को छापा मारा। ACB ने चेयरमैन गीता खंडेलवाल के ड्राइवर हरिया से 1 लाख 32 हजार रुपये बरामद किए हैं। कार्रवाई के दौरान नगर का EO श्याम बिहारी गोयल और चेयरमैन का पति भगवान दास खंडेलवाल फरार हो गए। यह रिश्वत कंस्ट्रक्शन कंपनी के 50 लाख के बिल पास करवाने के एवज में मांगी गई थी। फिलहाल ACB की टीम चेयरमैन गीता खंडेलवाल से पूछताछ कर रही है।
डीग कस्बे की करन कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कामां कस्बे में सड़क बनाई थी। कंस्ट्रक्शन कंपनी ने सड़क बनाने के बाद 50 लाख के बिल नगर पालिका में पेश किए थे। बिल पास करने के एवज में कंस्ट्रक्शन कंपनी से 1 लाख 32 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई। इस पर शिकायतकर्ता ने एसीबी में शिकायत की। जांच में एसीबी को मामला सही मिली। जिसके बाद एसीबी के कहे अनुसार कंस्ट्रक्शन कंपनी का ठेकेदार 1 लाख 32 हजार रुपये की रिश्वत लेकर चेयरमैन के घर पहुंचा। जैसे ही ठेकेदार ने चेयरमैन के ड्राइवर को रिश्वत की रकम दी जयपुर ACB ने छापा मार दिया।
ACB के अधिकारियों को देख चेयरमैन का पति और EO दोनों भाग गए। वहीं ACB के अधिकारियों ने चेयरमैन के ड्राइवर को रिश्वत की रकम के साथ पकड़ लिया। फिलहाल ACB के अधिकारी चेयरमैन गीता खंडेलवाल से पूछताछ कर रहे हैं। बताया जा रहा है की घूसकांड में नगर पालिका के कई अधिकारी मिले हो सकते हैं। यह कार्रवाई जयपुर ACB केर एडिशनल एसपी विजेंद्र सिंह शेखावत की नेतृत्व में की गई है।