पोषण अभियान के तहत रैली निकाल कर दिया जागरूकता का संदेश JHUNJHUNU NEWS

पोषण अभियान के तहत रैली निकाल कर दिया जागरूकता का संदेश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनू, 2 सितंबर। राष्ट्रीय पोषण माह एवं प्रधानमन्त्री मातृ वंदना सप्ताह का शुभारंभ गुरूवार को रैली के आयोजन के साथ प्रारम्भ हुआ। रैली को जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बिजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सितम्बर माह को राष्ट्रीय पोषण माह तथा सितंबर के पहले सप्ताह को मातृ वंदना सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके शुभारंभ के रूप में रैली का आयोजन किया गया जो शहीद कर्नल जे. पी. जानू उच्च माध्यमिक विद्यालय से प्रारंभ होकर उप निदेशक, महिला एवं बाल विकास कार्यालय पर समाप्त हुई। रैली में महिला एवं बाल विकास विभाग के आँगनबाड़ी मानदेय कर्मी, नर्सिंग एवं स्काउट की छात्र-छात्राऎं सम्मिलित हुए। पोषण माह के दौरान विभाग के आँगनबाड़ी केंद्रों के कार्मिकों द्वारा आम जनता विशेषकर गर्भवती, धात्री एवं 6 वर्ष तक के बच्चों के पोषण के संबंध में जागरूक किया जाएगा ताकि महिलाओं में एनीमिया तथा बच्चों में कुपोषण को मिटाया जा सके। पूरे महीने में विभिन्न स्थानों पर रैली, सेमिनार, बैठक, होम विजिट, टीकाकरण दिवस आदि के माध्यम से संतुलित आहार लेने और अपने घर पर पोषण वाटिका लगाने हेतु प्रेरित किया जाएगा। मातृ वंदना सप्ताह के दौरान प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का प्रचार प्रसार कर वंचित लाभार्थियों का पंजीकरण कराया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को प्रथम गर्भावस्था के दौरान 3 किश्तों में कुल 5000 रुपये निर्धारित शर्तेंं पूरी करने पर विभाग की ओर से दिए जाते हैं। इस अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, सीओ स्काउट महेश कलावत, प्रधानाचार्य राजेन्द्र दड़िया, सीडीपीओ ज्योति रेप्सवाल भी उपस्थित रही।

Leave a Comment