
नगर परिषद की टीम ने दुकानों पर कार्रवाई कर 60 किलो पॉलीथिन जब्त है और दुकानदारों को आगे से इसका इस्तेमाल नहीं करने के लिए पाबंद किया है।
प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन के बाद भी बारां जिले में धड़ल्ले से पॉलीथिन की बिक्री हो रही है। पॉलिथीन पर बैन होने के बाद भी कई दुकानों पर आसानी से पॉलीथिन मिल रही है। बुधवार को बारां नगर परिषद की टीम ने इसको लेकर बाजार में सर्च अभियान चलाया। परिषद की टीम ने एसआई नरसीलाल स्वामी के नेतृत्व में बाजारों में सर्च अभियान चलाकर भारी मात्रा में पॉलीथिन जब्त की।
एसआई एनएल स्वामी ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन के बावजूद कई दुकानदार और लोग जागरुक नहीं हो रहे है। कई दुकानदार पॉलीथिन में रखकर सामान बेच रहे है। इन पर सख्ती और कार्रवाई के लिए नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता के निर्देशन मे अभियान शुरू किया है। इसके तहत परिषद की टीम ने शहर के फल-सब्जीमंडी, दीनदयाल पार्क, अस्पताल रोड़ सहित अन्य कई जगहों पर कार्रवाई की। टीम ने इस दौरान करीब 60 किलो पॉलीथिन जब्त की। कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन की ओर से छोटे व्यापारियों पर कार्रवाई कर खानापूर्ति की जा रही है। प्रशासन को बड़े होलसेलर और गोदाम मालिकों पर भी कार्रवाई करने चाहिए।
नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह बैन कर दिया गया है। उसके बाद भी दुकानदार इसका उपयोग कर रहे हैं। अभी तक दुकानदारों से समझाइश की जा रही थी। नगर परिषद के अधिकारियों ने प्रचार-प्रसार भी करवाया, लेकिन उसके बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं। ऐसे में अब पॉलीथिन के उपयोग करने पर सख्ती शुरू की गई है।