बीडीके अस्पताल में विश्व हृदय दिवस मनाया गया JHUNJHUNU NEWS

बीडीके अस्पताल में विश्व हृदय दिवस मनाया गया
झुंझुनूं।29 सितंबर
पीएमओ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया।ईस अवसर पर विशेष शिविर का आयोजन किया जिसमें रोगीयों 261 रोगीयों ने बीपी ,शुगर एवं स्वास्थ्य की जांच करवाई। जिसमें मधुमेह के 12, बीपी के 8, बीपी एवं मधुमेह के 6 ,हृदय रोगी 2 नये व्यक्तियों में डायग्नोसिस किया गया है।
तत्पश्चात विश्व हृदय दिवस पर व्याख्यान का आयोजन किया गया । 
समारोह के मुख्य अतिथि पीएमओ डॉ वीडी बाजिया ने हृदय दिवस पर तनाव मुक्त जीवन को अपनाने, नियमित व्यायाम करने,समय समय पर स्क्रीनिंग करवाने, स्वस्थ भोजन करने,मदिरा एवं धुम्रपान नहीं करने की सलाह दी गई।
सिनियर फिजिशियन डॉ रजनेश माथुर एवं डॉ अनिल महलावत ने आलसस्य , निष्क्रिय जीवनयापन एवं जंक फूड को हृदय रोगी की बढ़ती संख्या का मुख्य कारण बताया।तथा समय-समय पर एनसीडी ओपीडी में चैक-अप कराने पर ज़ोर दिया।

कार्यक्रम का संचालन शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र भाम्बू ने किया एवं बताया कि आजकल बच्चों में भी हृदय रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है,जो कि चिंताजनक है। बच्चों में मोबाइल/टीवी का ज्यादा उपयोग,आउटडोर खेलकूद में कमीं तथा जंक फूड खाने में वृद्धि हुई है। जिससे से हृदय रोगियों की संख्या बढ़ी है।
कार्यक्रम को नर्सिंग अधीक्षक श्री किशनलाल, डॉ संदीप पचार, डॉ सिद्धार्थ शर्मा, डॉ नेमीचंद, मुकेश मीना, शाहनाज कुरैशी आदि ने भी संबोधित किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*